छात्र को फटकार लगाना पड़ा महंगा, टीचर से ऐसे लिया बदला
May 19, 2023, 18:20 PM IST
हिसार के हांसी एरिया के गांव घिराय में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियुक्त अंग्रेजी शिक्षक को स्कूल छात्र को फटकारना महंगा पड़ गया. छात्र ने बदला लेने के लिए अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में अपने शिक्षक को घर जाते समय रास्ते में रोककर उसकी डंडों से पिटाई करवा दी और उसे जलील करने के लिए घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वारदात सोमवार 15 मई की है, लेकिन वीडियो आज वायरल हुआ. घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की, लेकिन आज जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. टीचर ने बताया कि सोमवार को स्कूल से वह बाइक पर घर जा रहे थे. उनके पीछे एक छात्र भी बैठा हुआ था. घिराय के पास जब वह एक निजी एकेडमी के पास पहुंचा तो 3 युवकों ने बाइक रोक ली. आरोपी युवकों ने कहा कि तूने बधावड़ के एक छात्र जो कि राजली में रहता है, उसे पीटा है. टीचर ने सफाई दी कि अगर मैंने कुछ गलत कह दिया हो तो मैं माफी मांग लेता हूं. इसके बाद आरोपी युवकों ने उन्हें डंडे मारे और बाइक भी तोड़ दी. एक युवक ने इसका वीडियो बनाया.