Hisar Firing Video: हिसार में बदमाशों का आतंक, JJP नेता पर गोली चलाने का CCTV
Haryana Firing News: हिसार में सैनी हीरो एजेंसी के मालिक जेजेपा नेता रविंद्र सैनी पर फायरिंग की गई. उनकी तीन गोली लगने से मौत हो गई. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें चार युवकों पर बाइक पर भागते हुए देखा जा सकता है.