HAU Hissar: अब पराली और गोबर से बनाए जाएंगे गमले, किसान मेले में मशीन देखने को लगी किसानों की भीड़
Haryana agriculture university: हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार में आयोजित किसान कार्यक्रम के दौरान अचानक सभी किसानों को एक मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया. यह कोई आम मशीन नहीं बल्कि अब इसके द्वारा खेतों में पराली और जानवरों के गोबर से गमले बनाने का किया जा सकता है. इस मशीन की तरफ किसानों का आकर्षण देखते ही बन रहा था. देखें वीडियो