Hisar Leopard Video: हिसार में फिर देखा गया तेंदुआ, पुलिस ने लोगों से बच्चों का ख्याल रखने की अपील
Hisar Leopard Video: हिसार के ऋषि नगर एरिया में आज सुबह 7 बजे तेंदुआ दिखे जाने की खबर सामने आई है. इससे जुड़ा एक CCTV भी सामने आया है. तेंदुए को उस वक्त देखा जब सुबह के वक्त अखबार बांटने वाला युवा यहां पहुंचा. रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम और पुलिस को सूचना दी गई. दोनों ही टीम मौके पर पहुंची और आम जन को सावधान रहने के लिए आगाह किया. फिलहाल, तेंदुए की तलाश लगातार जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखे. हिसार में तीसरी बार तेंदुए की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी डीयर पार्क में और बुड़ाक गांव में तेंदुआ पकड़ा गया था. पहले 2 बार पकड़े गए तेंदुए पहाड़ी एरिया यमुनानगर, देहरादून से हिसार आए थे. इसके इलावा हरियाणा के पलवल, रेवाड़ी और राजस्थान के अलवर में काफी संख्या में तेंदुए मौजूद हैं.