Hisar News: पुरे हरियाणा के अंदर सरकार के प्रति भारी विरोध- बजरंग दास गर्ग
Jul 05, 2024, 13:11 PM IST
Hisar News: हिसार में महेंद्रा के शोरूम पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के मामले में अब तक कार्रवाई ना होने से नाराज व्यापारियों ने हिसार बंद कर रखा हैं. हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बंद कामयाब हैं, व्यापारी नागोरी गेट हिसार पर एकजुट हुए हैं, उन्होंने कहा कि कल बैठक की जाएगी, जिसमें हरियाणा बंद को लेकर रूप रेखा बनाई जाएगी. गर्ग ने कहा कि हरियाणा में वारदाते बढ़ रही हैं, सरकार चुप है.