sanitation workers protest: क्लर्क और आशा वर्कर्स के बाद सरकार पर फूटा हिसार के सफाई कर्मचारियों का गुस्सा
Hisar workers protest: हरियाणा में काफी लंबे समय से कर्मचारी वर्ग लगातार सरकार से नाराजगी जाहिर करता दिखाई दे रहा है. पहले क्लर्क और फिर आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ लामबंद होकर अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई तो अब वहीं हिसार के सफाई कर्मचारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज़ी मीडिया से बात करते हुए कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, जिसके चलते वह आज धिक्कार प्रदर्शन कर रहे हैं.