Mathura Holi: द्वारकाधीश मंदिर में खेली गई होली, देखिए वीडियो
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में अभी से होली की शुरुआत हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में द्वारिकाधीश मंदिर में पिचकारी में टेशू के फूलों को भरकर रंगों की बौछार भक्तों पर की गई. बड़ी संख्या में भक्तों भीड़ मंदिर में दिखाई दी. वहीं वृंदावन और बरसाने के कई मंदिरों में फूल बरसाए जा रहे हैं.देखिए वीडियो..