Holi 2024: पानी नहीं अब पिचकारी फेंकनी लगी गुलाल, मार्केट में IPL के बीच पिचकारी पर छाएं क्रिकेट स्टार्स
होली का त्योहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसकी तैयारी काफी दिन पहले बाजार में शुरू हो जाती है.कैथल की हम बात कर तो कैथल में बाजार सज कर तैयार हैं. नई-नई पिचकरिया हर्बल गुलाल और होली के रंग बिरंगे खिलौने से बाजार रंगीन हो गए हैं..दुकानदारों से बात की गई तो इस बार पिचकारियों में भी गुलाल फेंकने की वर्जन आए हैं, जिसमें खास तौर पर सिलेंडर पिचकारी, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक गन पिचकारी, मैजिकल फॉग पिचकारी और क्रिकेट स्टारों के फोटो लगी पिचकारी और लड़कियों के लिए स्कूल बैग वाली पिचकारी,और अन्य कई तरह की आधुनिक मेड इन इंडिया पिचकारी बाजार में आई हुई है,