Holi Special: गुजिया के बिना क्यों अधूरा है होली का त्योहार? जानिए क्या है इसका इतिहास
Mar 23, 2024, 13:30 PM IST
History of Gujiya: बात होली की हो तो बिना गुजिया उसके सारे रंग फीके पड़ जाते हैं. होली पर लगभग हर किसी के यहां गुजिया बनती है या फिर दुकान से लाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजिया का इतिहास क्या हैं? होली पर ही क्यों बनती है गुजिया? तो चलिए हम आपको बताते हैं