Holi 2024 : होली के दिन लोग क्यों पहनते हैं सफेद रंग के ही कपड़ें, जानिए असल वजह
होली का त्यौहार आने में बस सब कुछ दिन बाकी है. कई लोग तो अभी से होली की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में जब भी आप होली खेलते होंगे तो आपने देखा होगा कि इस खास दिन पर हर कोई सफेद रंग का कपड़ा पहना है. आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर सभी सफेद रंग का ही कपड़ा क्यों पहनते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की असल वजह...