Holi Colours skin allergy: होली के रंगों से हो गई एलर्जी, तो जरूर आजमाएं ये घरेलू उपाय
होली के रंग बिरंगे रंगों से होली खेलने में मजा तो बहुत आता है. लेकिन होली का मजा उस समय किरकिरा हो जाता है जब होली के इन रंगों से आपको स्किन एलर्जी होने लगे. ऐसे में चलिए इस वीडियो के जरिए आपको बताते हैं कि कुछ घरेलू उपाय जिससे होली के रंगों से होने वाले एलर्जी से आप बच सकते हैं..