Holi Special Recipe: इस होली खसखस-इलायची ठंडाई से करें मेहमानों का स्वागत, जानें आसान रेसिपी
Mar 23, 2024, 19:50 PM IST
Holi Special Thandai Recipe: होली का दिन हो या गर्मियों में खुद को ताजगी और उर्जा देने की बात, ठंडाई का नाम सबसे पहले आता है. अगर आप भी इस होली घर पर बाजार जैसी क्रीमी और फ्लेवरफुल ठंडाई बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं खसखस-इलायची ठंडाई की आसान रेसिपी