Holi 2024: दिल्ली NCR के पास इन 5 जगहों पर खेलें धमाकेदार होली
Mar 23, 2024, 18:41 PM IST
Best Places near Delhi to celebrate Holi: होली का त्योहार विभिन्न रंगों और मौज मस्ती के साथ आता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. आप इन छुट्टियों पर अच्छी जगह जाकर ये पल और यादगार बना सकते हैं. होली को यादगार बनाने के लिए आप दिल्ली NCR के पास मौजूद इन 5 जगह पर घूमकर होली का आनंद उठा सकते हैं.