Skin Care: महंगे सीरम पर हजारों रुपए करते हैं खर्च तो ऐसे घर में बनाकर करें तैयार
Apr 27, 2024, 13:33 PM IST
Homemade Serum: सीरम इन दिनों स्किन केयर के लिए काफी जरूरी हो गया है. सीरम से चेहरे के दाग-धब्बे भी साफ होते हैं और चेहरे पर दिख रहे बड़े पोर्स भी छोटे होना शुरू हो जाते हैं. अक्सर मार्केट में अच्छे ब्रांड के सीरम इतने मंहगे मिलते हैं कि इन्हें खरीदने से पहले सोचना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है लेकिन स्किन केयर के लिए आप सीरम पर पैसे खर्च करती हैं. तो इस बार घर में बनाएं ये फेस सीरम. जो स्किन को यूथफुल और बेदाग बनाने में हेल्प करेंगे