Home Made Face Pack: फेस पर लगाएं ये घर का बना उबटन, बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखेंगे एकदम हैंडसम
Jun 28, 2023, 12:25 PM IST
Natural Face Pack For Men: आज के जमाने में लड़के लड़कियों से ज्यादा अपनी केयर करते है. पहले लड़कियां खुद को सुदंर दिखने के लिए काफी तरह के प्रोडक्ट्स का यूज करती थी. स्कीन क्रीम के साथ- साथ फेशियल का भी इस्तेमाल करती थीं. लेकिन अब लड़के भी लड़कियों से आगे हो गए हैं. आज हम इस वीडियो में बताएंगे की बॉलीवुड स्टार्स की तरह लड़के कैसे अपनी स्किन को चमकता और दमकता बना सकते हैं. हैं तो आइये जानते हैं क्या करना है. देखें वीडियो