Interesting facts Buddha: बुद्ध के सिर के बाल घुंघराले कैसे हुए? जानिए इसके पीछे का सबसे बड़ा रहस्य
Gautam Buddha Hair Story: आप सभी ने गौतम बुद्ध की मूर्तियां जरूर देखी होंगी. कई लोग तो अपने घरों में भी गौतम बुद्ध की मूर्तियां रखना पसंद करते हैं. अगर अपने गौर किया होगा तो उनके बाल घुंघराले होते हैं. लेकिन क्या जानते है वो उनके बाल नहीं है. सुनकर आपको लगेगा ये हम कैसे बातें कर रहे हैं लेकिन यही सच है. चलिए आपको बताते हैं अपने इस खास वीडियो के जरिए कि आखिर उनके सर पर अगर वो बाल नहीं हैं तो फिर क्या है. सुनिए ये छोटी से मज़ेदार कहानी..