Life Hacks: कपड़ों पर लगे होली के जिद्दी दाग भी होंगे गायब, बस अपनाएं ये आसान टिप्स!
होली का त्यौहार आने में बस सब कुछ दिन बाकी है. रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलने वाले लोग अभी से तैयारी में जुट गए हैं.लेकिन एक सबसे खास बात यह है कि होली खेलते समय कपड़ों में दाग लग जाते हैं. कई बार यह दाग आसानी से जाते नहीं है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं अगर आप होली के दाग को कपड़ों पर से छूटाना चाहते हो तो उसके लिए आपको इन टिप्स को अपनाना होगा.