Interesting Facts: जानिए सड़क पर लगे इन रिफलेक्टर्स में कहां से आती है बिजली और क्या है इनकी खासियत
Apr 17, 2024, 15:57 PM IST
Interesting Facts: सड़क के किनारे लगे रिफ्लेक्टर्स तो आपने जरूर देखे होंगे. इनको 'कैट आई' भी कहा जाता है. ये रिफ्लेक्टर्स खासकर ऐसी सड़कों पर लगाए जाते हैं, जहां कोई रोशनी नहीं होती. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन रिफलेक्टर्स में क्या खास होता है और कैसे जलती रहती है लाइट. या फिर इनको ऑन-ऑफ कौन करता है? तो चलिए आपके इन सभी सवालों का जवाब हम आपको बताते हैं