Holi: होली के बाद सफाई के लिए आजमाएं ये तरीके, चमक उठेंगा घर
Mar 25, 2024, 15:45 PM IST
Holi 2024 Cleaning Tips: रंग खेलने से अक्सर घर की दीवारें और जमीन गंदी हो जाती है. खासतौर पर जब आपने मार्बल और टाइल्स की फ्लोरिंग करवा रखी हो और इन पर रंग गिर जाए तो साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान टिप्स. जिससे आप अपने घर की सफाई आराम से कर सकते हैं