Holi 2024: होली पर झटपट मावा गुजिया बनाने की आसान रेसिपी
Mar 24, 2024, 16:55 PM IST
Easy Mava Gujiya Recipe: होली के त्योहार पर घर में गुझिया न बने ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार होली 25 मार्च यानि कल है और अगर आपने अभी तक गुजिया नहीं बनाई हैं तो हम आपके लिए लाए हैं झटपट तयार होने वाली गुजिया रेसिपी. आखिर होली खेलने आए मेहमान भी तो इसी स्वीट डिश के खाने का वेट कर रहे होते हैं.तो इस होली आप भी कुछ आसान से स्टेप को फोलो करके बनाए टेस्टी गुजिया