Holi 2024: होली के रंगों को आंखों को न हो सकता है नुकसान, जानें डॉक्टर की सलाह
Holi 2024: आज देशभर में होलिका दहन और कल होली का त्योहार मनाया जाएगी. इसको लेकर एम्स के डॉ. आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज के प्रमुख जेएस टिटियाल बता ने होली के दौरान आंखों को कैसे बचाएं. इसको लेकर सलाह दी है. आइए जानते है कि इनका क्या कहना है.