Healthy hair tips: बालों की खुजली एक झटके में होगी दूर! आजमाएं ये असरदार नुस्खा
Itchy scalp: आज कल लोगों में सिर में खुजली की समस्या खूब देखी जा रही है. सिर में बार- बार खुजली से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है साथ ही इससे कॉन्फिडेंस भी कम होता है. ऐसे में अगर आप भी सिर की खुजली से निजात पाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कुछ घरेलू असरदार उपाय.