दरिद्रता से आ चुके हैं तंग, जल्दी मिलेगा इससे छुटकारा, इस दिन करें ये खास उपाय
Aug 17, 2023, 21:09 PM IST
हर किसी के जीवन में एक बार ऐसा दौर जरूर आता है जब कुछ भी अच्छा नहीं होता है. हमारा भाग्य भी उस समय साथ नहीं देता. पैसों को लेकर घर में तंगी हो जाती है और पैसा आते हुए भी पानी की तरह हाथ से बह जाता है. इसे हम दुर्भाग्य कहने लगते हैं और यह मान के बैठ जाते हैं कि किस्मत हमारा साथ नहीं दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य कृष्ण माहेश्वरी से कि आखिर कैसे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके...