Skin care: टैनिंग और डेड स्किन से चाहिए राहत, तो हल्दी और चावल का स्क्रब है बेस्ट
Mar 31, 2024, 19:09 PM IST
Home made face pack: डेड स्किन हटाने में हल्दी और चावल से बना स्क्रब लगाना बेहद मददगार हो सकता है. ये स्किन को नेचुरली क्लीन करने के साथ इसके पोर्स को साफ करता है और गंदगी को फ्लश ऑउट करने में मदद करता है. तो, आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका