युवक ने नन्हें बंदर को दी तरबूज की दावत, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
Fri, 30 Jun 2023-6:45 pm,
Cute Monkey video: इंसानियत का उदाहरण पेश करता एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नन्हे बंदर को तरबूज खिलाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जब तरबूज खा रहा है उसी दौरान उसके पास एक बंदर बैठा होता है. युवक ने बंदर के मासूम चेहरे को देख उसे भी तरबूज खिलाने की पेशकश की. आगे देखें वीडियो में क्या कुछ मजेदार देखने को मिलता है.