World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, आंकड़ों ने कर दिया न्यूजीलैंड को हैरान
World Cup 2023 Semi final: कल साउथ अफ्रीका को करारी मात देने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला सेमीफाइनल खेलना तय हो गया है. भारत पहले सेमीफाइनल मैच में नंबर-4 की टीम से टक्कर लेगा. वहीं नंबर-4 पोजिशन के लिए न्यूजीलैंड की टीम को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड को अपना आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका से 9 नवंबर को खेलना है. अगर न्यूजीलैंड मैच हार जाती है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े