अब सेना के जवानों को नहीं छू सकेंगी दुश्मनों की गोली, IIT दिल्ली ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट
Aug 12, 2023, 11:41 AM IST
Bullet Proof Jacket: IIT दिल्ली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने भारतीय जवानों की रक्षा के लिए एक ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है जो अब तक कि देश में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इस बुलेट प्रूफ जैकेट को हल्का बनाने के पीछे का कारण देश की सीमा पर तैनात हमारे देश के जवान समझ सकते हैं. हालांकि हल्की होने के साथ-साथ इस आधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.आपको बता दें कि यह बुलेट प्रूफ जैकेट क्रमशः 8 एके-47 एचएससी और 6 स्नाइपर एपीआई गोलियों को हराने में सक्षम है. देखें पूरी वीडियो