World cup final में आज ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेगा भारत, जानें क्या हुआ था 2003 में?
2003 world cup final history: आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. जहां आस्ट्रेलिया 6वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम 20 साल पुराना बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. 2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी है. भारतीय टीम आज अपने होम ग्राउंड पर पूरी तैयारी के साथ 5 बार की क्रिकेट विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह देखने को भी मिल रहा है.