Independence Day 2023 के लिए चीन बॉर्डर से दिल्ली पहुंची `Light Field Gun` देखें शानदार वीडियो
Aug 13, 2023, 14:31 PM IST
Independence Day video: इस बार का 15 अगस्त काफी शानदार होने वाला है, जानकारी के अनुसार इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भारत में बनी 105 एमएम light field gun का इस्तेमाल 21 तोपों की सलामी के लिए किया जा रहा है जो पूरी तरह से भारत में बनी है और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. इसे Line of Control और Line of Actual Control चीन और पाकिस्तान के मोर्चे पर तैनात किया गया है. देखें वीडियो