राजधानी में एंट्री मुश्किल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली बॉर्डर `z’ प्लस सुरक्षा
Aug 13, 2023, 15:29 PM IST
Independence Day 2023: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम बोर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है दिल्ली के सफियाबाद बॉर्डर पर भी ट्रैफिक पुलिस और नरेला थाने को पुलिस मुस्तेद देखी हर आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है 13 और 14 अगस्त को तमाम बॉर्डर सील हो जाते है ताकि देश की राजधानी दिल्ली में कोई आपराधिक घटना न हो दिल्ली के बहार से बस जरूरी समान जैसे दूध सब्जी फल आदि की ही परमिशन दी जाती है इन गाड़ियों को भी चेक करके दिल्ली की सीमा में प्रवेश कराया जाता है.