आदित्य ठाकरे ने दिया I.N.D.I.A गठबंधन का नारा `जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया`
Judega Bharat Jeetega India : I.N.D.I.A alliance की मीटिंग के बाद आदित्य ठाकरे ने गठबंधन द्वारा लिए गए संकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन ने हम आने वाले 2024 चुनाव मिलकर लड़ेंगे और सीटों की शेयरिंग भी करेंगे. आदित्य ने गठबंधन के स्लोगन के बारे में बताया 'जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया' .