INDIA Block Meeting: 1 जून को `इंडिया` गठबंधन की मीटिंग, कई राजनीतिक दल के नेता होंगे शामिल
Delhi News: एक जून को INDIA ब्लॉक की बैठक होने वाली है. यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे की आवास पर शाम 3 बजे से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना वाले दिन की प्लानिंग के लिए यह बैठक बुलाई गई है. इसमें कई बडे़ राजनीतिक दल के नेता शामिल होंगे.