Aarogya Maitri Cube: 8 मिनट में कहीं भी तैयार हो जाता ये अस्पताल, पानी में भी फेंका जाएं तब भी नहीं होता खराब, जानें खासियत
सोनी कुमारी Sat, 20 Jan 2024-1:44 pm,
बच्चपन में हर कोई एक ना एक बार तो “Rubik’s Cube” रिबीक्स क्यूब के साथ खेला ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी रिबिक्स क्यूब जैसे किसी छोटे अस्पताल के बारें में सुना है. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसा मज़ाक है, लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है, दरअसल भारत ने दुनिया का सबसे छोटा एमरजेंसी अस्पताल तैयार कर लिया है जो ऐसे ही चौकोर खानों में बंद है. ये एक ऐसा अस्पताल है जो कहीं भी एयर लिफ्ट करके ले जाया जा सकता है. ऐसे में इस छोटे से अस्पताल के बारें में जानते हैं पूरी जानकारी और क्या है इसकी खासियत...