किसने बनाया India Gate और किसने रखी थी इस द्वार की नींव, जानें इसे बनाने वाला शख्स इंडियन था या विदेशी?
Jul 10, 2023, 17:33 PM IST
India Gate: दिलवालों के शहर दिल्ली की जब भी बात होती है तो सबसे पहले जो चित्र दिमाग में आता है वो है इंडिया गेट का. इस इंडिया गेट को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं, लेकिन सवाल ये हैं कि इसके किसने बनाया था और किसने इस द्वार की रखी थी. 12 फरवरी 1931 को इंडिया गेट बनकर तैयार हुआ था. आइए जानते है इसके इतिहास के बारे में. देखें वीडियो