IND vs SA: भारत नहीं दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर..गेम कर सकते हैं चेंज
India vs South Africa World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका आज वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार आमने सामने होने जा रही है. Eden Gardens Kolkata में होने जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम में कुछ धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजरें रहने वाली है. बात करें अगर मेजबान टीम भारत की तो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाज भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, रोहित शर्मा जहां सधी हुई शुरुआत कर अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकते हैं तो वहीं विराट कोहली भी अपना एक और शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं. मेहमान टीम के खिलाड़ी भी कमतर नहीं हैं, उनके बल्लेबाजी क्रम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक के 7 में से 4 मैचों में उन्होंने विशाल स्कोर खड़ा किया है. Quinton de Kock और Aiden Markram के साथ David Miller वो खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं.