Bride wedding video: फेरों के वक्त नहीं बजा मनपसंद गाना तो दुल्हन लौटी
Jul 24, 2023, 19:40 PM IST
सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में ये दुल्हन मंडप में जाने से मना कर देती है. दरअसल दुल्हन के एंटेरी करते वक़्त गलत गाना बज जाता है, जिसपर दुल्हन नाराज़ हो जाती है और कहती है वो नहीं जाएगी मंडप तक..जिसके बाद दुल्हन रोने लगती है. हर कोई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहा है. आप भी देखिए...