Foreign travel tips: बिना फ्लाइट के इन देशों की करें यात्रा, इस सफर में आ जाएगा जिंदगी का मजा
विदेश घूमने का सपना तो हर किसी का होता हैं. लेकिन यहां जाने और घूमने में काफी पैसा खर्च हो जाता है. ऐसे में अगर आपका मन हैं विदेश जैसा मज़ा लेने का या फिर घूमने का तो आप बिना फ्लाइट के भी विदेश की सैर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में...