कॉलेज में लड़की किया साड़ी में डांस, सामने बैठी टीचर रह गई देखते
सोशल मीडिया पर एक कॉलेज की लड़की का शानदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल इस वीडियो में ये लड़की मराठी गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई लड़की के लुक की और डांस मूव्स की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए..