Worst Foods: दुनिया की खराब डिशेज में शामिल हुई रोजाना बनने वाली ये सब्जी
Jan 04, 2024, 12:07 PM IST
Top 100 Worst Foods: खानपान की बात हो और हमारे देश भारत का जिक्र न हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं. यहां हर शहर और राज्य का अपना अलग स्वाद है जिसे देश ही नहीं दुनिया में भी लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि हाल ही में जारी हुई दुनिया के टॉप 100 खराब फूड्स की लिस्ट में भारत की एक मशहूर सब्जी का नाम भी शामिल हुआ है. आइए जानते हैं