Qatar जेल से रिहा भारतीय पूर्व नौसैनिकों ने कुछ ऐसे किया पीएम मोदी को `धन्यवाद`
Indian Navy: कतर में तथाकथित जासूस मामले में जेल से रिहा हुई भारतीय पूर्व नौसैनिकों की आज सुबह वतन वापसी हो गई है. मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय नौसैनिक ने कहा कि पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बिना हमारा यहां खड़ा होना संभव नहीं था.