VIRAL VIDEO: सप्तऋषियों के नाम पर बने वेदवन पार्क में चल रहा घिनौना खेल, रिल्स बनाने वालों का बना अड्डा
आज कल सोशल मीडिया रील्स वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन कई बार कई रील्स लोगों की भावनाओं को दुःख भी पहुंचाते हैं. दरअसल इस कड़ी एक साथ एक रील वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल ये वीडियो वेदवन पार्क का है. जहाँ एक युवक पार्क में डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. बता दें सप्तऋषियों के नाम पर बना ये पार्क का मतलब बदलता जा रहा. हर तरह के गानों पर इस पार्क में रील्स बनाकर पार्क की धज्जियां उड़ाई जा रही.कई बार बहुत घटिया किस्म रील्स वीडियो भी वायरल हो चुके है...देखिए