Indian Railway: जब ट्रेन में बर्फ की सिल्लियां रखकर लिया जाता था AC जैसा काम, देखें वीडियो
आप लोगों ने कई बार प्यास लगने पर दुकान या फिर रेलवे स्टेशन से पानी की बोतल खरीदी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी कंपनियां हैं जो नकली पानी का बिजनेस कर रही हैं. तो ऐसे में आप ये कैसे पहचानेंगे की आपने जो बोतल खरीदी है उसके अंदर पानी असली है या फिर नकली आइए जानते हैं इस खास वीडियो के जरिए...