Interesting Fact: जानिए किस देश में समोसा खाने और पकाने पर हो सकती है सजा
Feb 16, 2024, 19:42 PM IST
Samosa: भारत में समोसा एक ऐसा स्नैक्स है जिसके करोड़ो चाहने वाले हैं. शाम के नाशते से लेकर मेहमान नवाजी तक, समोसा नंबर 1 पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां समोसे पर पूरी तरह से पाबंदी है, इसे खाने या फिर बनाने पर लोगों को सजा तक दे दी जाती है