5 महीने बाद पाकिस्तान से लौटी अंजू, पति को तलाक देकर बच्चों ले जाना चाहती है वापस नसरुल्लाह के पास
Anju Indian: 21 जुलाई 2023 को भारत से पाकिस्तान गई अंजू वापस अपने देश लौट आई है. लेकिन अंजू का कहना है कि वह यहां भारत में अपने पति अरविंद को तलाक देकर अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहती है. जानकारी के अनुसार अंजू 21 जुलाई को भारत से पाकिस्तान अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने गई थी, जिसके बाद वह उसके साथ रहने लगी थी.