Vadodara viral video: मॉम्स ऑफ वडोदरा` में महिलाओं ने लिया भाग, देखिए कैसे साड़ी पहन दौड़ी VIDEO
सोनी कुमारी Sun, 10 Mar 2024-12:15 pm,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो वडोदरा का है, जहां पैट 'मॉम्स ऑफ वडोदरा' साड़ी रन का आयोज किया गया है. इसके द्वारा महिलाओं को साड़ी में दौड़ना होगा. बता दें रन शुरू होने से पहले महिलाओं ने डांस भी किया. देखिए वीडियो..