Hisar में इनसो का 21वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का तेज तरार भाषण
Sun, 06 Aug 2023-2:36 pm,
INSO Foundation Day Hisar: हिसार में इनसो अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसके आयोजन पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने संबोधन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए उनका धन्यवाद किया. दिग्विजय चौटाला ने अपने भाषण में अजय चौटाला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 2003 में इनसो की स्थापना की थी और लगातार मजबूत होते इनसो ने अपनी पहचान बनाई है.