Interesting Fact about AC temperature: किसी भी AC में टेम्परेचर 16 डिग्री से नीचे क्यों नहीं जाता?
Jun 01, 2024, 16:59 PM IST
Interesting Fact about AC temperature: भारत में गर्मी नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. बात करें दिल्ली की तो यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इतनी गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें जरूरत के हिसाब से टेंप्रेचर सेट करते हैं. AC में टेंप्रेचर नंबर जितना कम होता है, ठंडक उतनी ज्यादा होती है. लेकिन हर एयर कंडीशनर में मिनिमम टेंप्रेचर 16 डिग्री क्यों होता है? अगर आपके मन में भी अक्सर ये सवाल आता है तो चलिए हम आपको बताते हैं.