OK Full Form: हर बात पर बोलते हैं OK? जानिए इसका फुल फॉर्म और मतलब
Feb 16, 2024, 14:41 PM IST
Interesting Facts: किसी भी बात की सहमति के लिए एक शब्द का इस्तेमाल अक्सर होता है. ये शब्द है 'OK'. हम रोज न जाने कितनी बार 'OK' कहते हैं. ये हमारी दिनचर्या में इतना रचा-बसा शब्द है कि हम चाह भी लें तो इसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता. पर क्या आप जानते हैं OK का फुल फॉर्म और क्या है मतलब? तो चलिए हम आपको बतातें हैं