Indian Currency: 10 का सिक्का किस मेटल से बनता है, कितना आता है खर्चा?
Apr 07, 2024, 21:09 PM IST
Indian Currency: अगर आपके मन में भी 10 रुपये के सिक्के को लेकर अक्सर ऐसे सवाल आते है की क्या ये सिक्का पीतल से बना है या इसमें कोन सा मेटल इस्तेमाल किया गया है? ये कब बना और इसे बनाने में कितना आता है खर्चा तो चाहिए आज हम आपके इन सभी सवाल का जवाब बताते हैं