Interesting Facts: 34 हजार की आबादी वाले देश में होता है हर 6 माह में चुनाव
क्या कभी आपने किसी ऐसे देश के बारे में सुना सुना है. जहां हर 6 महीने में ही चुनाव होते हो और तो और वहां का राष्ट्राध्यक्ष भी बदल जाता है. सुनकर शायद आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है. चलिए आपको बताते हैं ये कौन सा देश है और क्या हैइसके पीछे की ये खास वजह.